जानिए Career Kaise Chune ? (समस्या का हल) – EduKaroo

जानिए Career Kaise Chune ? (समस्या का हल)

Career kaise chune क्या आपको भी है चिंता सता रही है कि मैं क्या करूं मैं ऐसा क्या कर सकता हूं जिसमें मैं अपना करियर बना सकूं ऐसी बहुत सी चिंताएं होती हैं जो मनुष्य के दिमाग के विपरीत इधर-उधर घूमती ही रहती है और सबसे ज्यादा प्रॉब्लम्स तो छात्र एवं छात्राओं को होती हैं जो की 10th और 12th की पढ़ाई कर रहे हैं उनको यह समझ नहीं आता कि आगे हम अब क्या करेंगे इन सभी समस्याओ का हल हमारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा तो चलिए फिर जानते हैं

आप अपना करियर सुनने में इसलिए असमर्थ हैं क्योंकि आपने अपने आपको अच्छे से नहीं पता है यदि आप सही से अपनी लाइफ का निर्णय नहीं ले पा रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि मैं ऐसा क्या करूं जिसमें मैं अपना करियर बना सकूं मुझे क्या करना चाहिए किसने मेरा मन लगेगा ताकि मैं अच्छे से काम करता हूं और अपने आप को एक बेहतर इंसान बना पाऊं

2023 मैं Career Kaise Chune ? (समस्या का हल)

ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनके द्वारा आप अपने आप को अच्छे से जान सकते हैं वह सभी जानकारी हमने आपको एस पोस्ट में बताई हैं यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं फिर आपको आप अपने करियर चुनने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका नजरिया बदल जाएगा 

अपने आप को जानें !

Career Kaise Chune सबसे पहला काम आपको यही करना है अपने आपको आपको अच्छे से जानने की कोशिश करना है यही सूत्र है जो आपका नजरिया बदल सकता है आपको अपने आपको अच्छे से जानना है आपको यह देखना है कि मैं किस तरह का इंसान हूं आखिर मैं अपनी लाइफ से क्या चाहता हूं मेरा स्वभाव कैसा है मैं किस तरह से लोगों से मिलता हूं मुझे क्या करना पसंद है 

आपको यह भी देखना है कि आपको क्या ऐसा लगता है जो अपनी ओर खींचता है वह किसी भी तरह का काम हो सकता है जिसमें आपकी दिलचस्पी हो और यह आपके कैरियर बनाने में आपकी सहायता कर सकता है क्योंकि हमें वही करना चाहिए जो हमें पसंद है 

आपको यह देखना है कि मैं किस चीज में सबसे ज्यादा अच्छा हूं और आपके अंदर एक विश्वास भी होना चाहिए कि हां यह में कर सकता हूं संदीप महेश्वरी सर ने भी कहा था कि जो आप सोचते हैं वह आप बन जाते हैं तो यह सब दिमाग की तिरंगे होती हैं जो हमारी बॉडी को उस जैसा बनाने की कोशिश करती हैं तो आपको अच्छे से सूचना चाहिए कि क्या मैं कर सकता हूं और क्या बनना चहिए 

अपनी आकांक्षाओं की खोज !

Career Kaise Chune यह भी बहुत महत्वपूर्ण है अपनी आकांक्षाओं की खोज यानि आपकी इच्छाएं क्या क्या है आपको यह भी अपने आपसे एक सवाल पूछना है क्या फिर मैं लाइफ से क्या करता हूं मेरी इच्छा है क्या क्या है क्या मैं अमीर बनना चाहता हूं यदि आपके अंदर से एक जवाब आता है कि हां मैं बनना चाहता हूं तो आपको अपने दिमाग में यह नहीं सोचना कि यह मेरे को नहीं होगा यह तो नामुमकिन है 

बस आपको अपने आप से यह सवाल करना है कि यह मैं कैसे कर सकता हूं आपको इसके बारे में एक एक स्टेप सोचना है कि हां यह मुझे ऐसे से करना है ऐसे से होगा चाहे कोई भी चीज हो आप को पहले से ही हार नहीं माननी चाहिए भले से आप सक्सेसफुल ना हो लेकिन आप एक ऐसे इंसान बन जाएंगे अब कुछ भी कर पाएंगे कभी भी हार कर बैठना नहीं है हमेशा कुछ न कुछ करने की सोचना है 

करियर चुने !

Career Kaise Chune अब आपको यह जानना है कि मुझे किस फील्ड में जाना चाहिए ताकि मैं अपना करियर बना सकूं अपना करियर चुनने से पहले आपको अपने इंटरेस्ट को भी खोजना चाहिए और आपको यह भी देखना चाहिए कि आखिर में सबसे ज्यादा प्रेरित किससे हूं मुझे क्या करना पसंद है जिसमें अपनी पूरी लाइफ दे सकता हूं 

एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं जैसे मान लीजिए आपको कंप्यूटर में सबसे ज्यादा दिलचस्पी है अब पूरा दिन कंप्यूटर या मोबाइल में लगे रहते हैं नई-नई चीजें सीखने में तो ऐसे में आप अपना करियर कंप्यूटर लाइन में बना सकते हैं अब सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं क्योंकि यह भी कंप्यूटर से ही संबंधित है आप तो जानते ही हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी क्या होती है 

तो कुछ इस तरह आप अपने करियर को चुन सकते हैं और आपको यह जानना है कि आपकी दिलचस्पी किस में है ताकि वह काम आप आराम से कर पाएं और उसको कभी छोड़े ना कभी हार ना माने यह सभी बातें आपके दिलचस्पी पर निर्भर करती है क्योंकि अक्सर वही काम हम छोड़ते हैं जिसमें हमारा मन नहीं लगता या फिर हमें वह पसंद नहीं है कभी-कभी पैसे का भी कारण  होता है लेकिन अगर वह काम आपको पसंद है तो आप उसको कभी नहीं छोड़ेंगे क्योंकि आपको मजा आता है उसको करने में चाहे पैसे कम ही क्यों ना हो इस बात का अवश्य ध्यान रखना है 

अपने से बड़े की सलाह लें !

Career Kaise Chune यह भी आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको अपने से बड़े की सलाह लेनी चाहिए चाहे आपके गुरु हो या फिर आपके माता-पिता क्यों ना हो हमे अपने से बड़े की सलाह जरूर लेनी चाहिए

में ऐसाबोल रहा हु क्योंकि उन्हे लाइफ का अनुभव आपसे ज्यादा होता है यदि कोई व्यक्ति आपके फील्ड से मिलता-जुलता मिले तो उससे आपको सलाह जरूर लेनी चाहिए वह आपको बो सब बता सकता है जो आप एक उस दो सालो में जानोगे वह को कुछ ही समय में बता देंगे उनके अनुभव से आप बहुत सी चीजें सीख सकते हैं आपको जो भी जानना है आप उनसे बोल सकते हैं वह आपको अच्छे से बता देंगे 

यह कुछ पॉइंट है जिससे आपको अपना करियर चुने में सहायता मिलेगी जो भी बात है हमने बताइए उनको फॉलो करें और उन पर अमल करें फिर इस बारे में थोड़ा विचार करें कि आप को किस फील्ड में अपना करियर बनाना है

करियर विकल्प ?

1. बैंक कैशियर कैसे बनें ?
2. ग्राम सचिव कैसे बने ?
3. Social Work में करियर कैसे बनाए ?
4. नर्स कैसे बनें ?
5. फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें ?
6. लैब टेक्नीशियन कैसे बनें ?
7. BDO कैसे बने ?
8. सिंगर कैसे बने ?
9. MR कैसे बने ?
10. सरकारी टीचर कैसे बने ?

Conclusion

आज किस पोस्ट में हमने जाना Career Kaise Chune के बारे में इससे संबंधित हमने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको दी और कुछ ऐसे पॉइंट आपको बताएं जिसके माध्यम से आप अपने आप को अच्छे से जानते हैं अपने करियर को चुन पाए

आशा करते हैं आपको अच्छी लगी होगी अगर आप कोई सवाल है तो अब कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे अगर इस पोस्ट ने अभी थोड़ी हेल्प की हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी थोड़ी बहुत हेल्प हो जाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top