जानिए Film Director Kaise Bane (पूरी जानकारी) – EduKaroo

जानिए Film Director Kaise Bane (पूरी जानकारी)

Film Director Kaise Bane यदि आप सोच रहे हैं कि मैं फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकता हूँ तो आप बिल्कुल सही जगह आये है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आप Film Director Kaise Ban sakte hai पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी

आपकी जानकारी के लिए बता दूं Film Director बनना कोई आसान बात नहीं है यदि आप एक क्रिएटिव व्यक्ति हैं तो आप एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं ऐसे बहुत से सवाल हैं जो कि लोग गूगल पर पूछते रहते हैं कि क्या हम बिना पढ़ाई किए फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं या फिर हमें कोई कोर्स करना होगा फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करने के लिए कौन सा इंस्टिट्यूट सबसे बढ़िया है या फिर हमें कौन सा कोर्स करना चाहिए ताकि हम एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर बन सके 

जानिए Film Director Kaise Bane (पूरी जानकारी)

मैं जानता हूं ऐसे बहुत से सवाल आपके मन में चल रहे होंगे यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो आप इन सभी सवालों से परिचित हो जाएंगे तो चलिए फिर जानते है

Film Director Kaise Bane ?

यदि आप Film Director बनना चाहते हैं आपको क्रिएटिव होना आवश्यक है और अपको इस फील्ड में रूचि नहीं होनी चाहिए अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी कूट-कूट कर भरी है और आपको इस फील्ड में बहुत रूचि है तो आपकी यह क्रिएटिविटी फिल्मों में दिखाई देगी मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं

एक आर्टिस्ट को दुनिया उसके आर्ट से जानती है यदि आप एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको भी वह आर्ट अपनी फिल्मों में दिखाना होगा तभी आप एक अच्छे और सक्सेसफुल फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं

यदि आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो आप फिल्म डायरेक्टर का कोर्स भी कर सकते हैं भारत में अनेकों इंस्टिट्यूट है जहां पर आप यह कोर्स कर सकते हैं यदि आप यह कोर्स करते हैं पोर्ट करने के बाद आप एक असिस्टेंट डायरेक्टर बन सकते हैं फिर उसके बाद आपको कहीं भी टीवी प्रोडक्शन हाउस में काम मिल सकता है 

Film Director बनने के लिए वैसे आपको कोर्स की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन कोर्स आपकी काफी हेल्प करता है मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं आपको इस फील्ड में कुछ नॉलेज नहीं होता है यदि आप कोर्स करते हैं तो आपको इस फील्ड में काफी जानकारी हो जाती है फिर उसके बाद एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करते हैं आपके सीनियर आपसे कुछ काम करने को बोलते हैं तो आप भली-भांति समझते हैं और उसको अच्छे से कर पाते हैं 

अगर यदि आप बिना कोर्स किए जाते हैं तो आपको उन सभी चीजों को समझने में थोड़ा टाइम लगता है यदि आप कोर्स करके असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर की पोस्ट पर जाते हैं तो आप कुछ टाइम अच्छा काम करके और थोड़ा अच्छा अनुभव होने के बाद सीनियर डायरेक्टर या चीफ डायरेक्टर भी बन बन सकते हैं इसलिए फिल्म डायरेक्टर यदि आपको बनना है उसका कोर्स भी जरूर करना चाहिए

Film Director को क्या कम करना होता है ?

  • फिल्म डायरेक्टर के द्वारा ही निर्धारित किया जाता है कौन सा सीन किस दिशा में होना है और उस कहानी को किस प्रकार दिखाना है
  • फिल्म डायरेक्टर को दिशा निर्देशक कहा जाता है
  • फिल्म डायरेक्टर का काम होता है किन-किन कलाकारों को कौन-कौन से सीन में लेना है और उनको क्या क्या किरदार देने हैं और उस सीन को किस जगह शूट किया जाएगा 
  • आप यह मान सकते हैं जो भी फिल्म को बनाया जाता है वह फिल्म डायरेक्टर के द्वारा ही निर्धारित की जाती है
  • जिस विक्रम को बनाया जाता है फिल्म डायरेक्टर के ऊपर निर्भर करती है उसको किस प्रकार बनाना है मूवी के अंदर सबसे बड़ी भूमिका फिल्म डायरेक्टर की होती है

Film Director को कौन कौन से क्षेत्र में काम मिलता है

यदि आप फिल्म डायरेक्टर बनते हैं बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जनाब काम कर सकते हैं उन सभी के नाम नीचे निम्नलिखित है

टीवी सीरियलबॉलीवुड मूवीसाउथ सिनेमा
वेब सीरीजभोजपुरी सिनेमाऐड मूवीस
यूट्यूबएनीमेशन एजुकेशनल फिल्म

Film Director का करियर क्या है ?

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है अगर आप इस खेल में जा रहे हैं या फिर जाने का सोच रहे हैं तो आप इसमें अपना एक अच्छा करियर बना सकते यह इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है 

यदि आप फिल्म डायरेक्टर बन जाते हैं तो आप किसी भी इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं जैसे बॉलीवुड हो गया साउथ सिनेमा हो गया भोजपुरी इंडस्ट्री हो गई यह जितने भी इंडस्ट्री है इन सब इंडस्ट्री ग्रोथ अच्छी मात्रा में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है यदि आप एक फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो अब बन सकते हैं यह अवसर आपके लिए बहुत बढ़िया है

फिल्म डायरेक्टर कोर्स ? – Film Director Course In Hindi

यदि आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं पर आपको पता नहीं है इस फिल्म में जाने के लिए हमें कौन सा कोर्स करना होगा हालांकि हमने आपको पर बताया था कि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोर्स की आवश्यकता नहीं होती है यदि इस फिल्म से संबंधित आप सभी जानकारियां प्रोफेशनल तरीके से जानना चाहते हैं तो आपको कोर्स जरूर करना चाहिए अगर आप बिना कोर्स के फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तोपों सीखने में काफी टाइम लग जाता है यह अंतर है कोर्स लेने में और ना लेने में

चलिए जानते हैं कौन कौन से कौन से हैं जवाब फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कर सकते हैं निशा हमने आपको कुछ कोर्स बताएं हैं जो की लिस्ट की फॉर्म में निम्नलिखित है

  • Bachelor in Film Direction
  • Bachelor in Cinematography
  • B.Sc in Cinema + Diploma in Direction
  • PG Diploma in Film and TV Production
  • PG in Film Direction
  • PG Diploma in Media and Communication
  • Diploma and PG Diploma in Film Direction

ऊपर दिए गए हैं यह सभी कोर्स है यदि आप इनमें से कोई भी कोर्स करते हैं तब आप एक फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं 

इन कोर्स में कुछ चीजें सिखायी जाती है जोकि लिस्ट के रूप में निम्नलिखित हैं

Films for Motion PictureTypes of Digital Filmmaking
Processing and PrintingFilm Dimension and Packaging

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए Top 10 Colleges ?

एक सफल फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में बताया था जिनको आप कर सकते हैं अब आप उनको उसको करने के लिए आपको कोई संस्था की आवश्यकता होगी जहां से आप डिग्री प्राप्त कर पाए तो हमने Top 10 Colleges की लिस्ट नीचे दी है

  • National School of Drama (Delhi)
  • Whistling Woods International Institute of Film (Mumbai)
  • Film and Television Institute of India (FTII)
  • Satyajit Ray Films and Television Institute (Kolkata)
  • National Institute of Design
  • Arena Animation (Bangalore)
  • California Institute of the Arts (Santa Clarita, CA)
  • American Film Institute (Los Angeles)
  • New York University (New York)
  • Chapman University (Orange, CA)

Film Director की सैलरी कितनी होती है ?

Film director की जॉब भी उसी तरह होती है जैसे अन्य प्रकार की जॉब होती हैं लेकिन यह जॉब बाकी जॉब से कहीं गुना अच्छी होती है अगर बात करें सैलरी की तो इस जॉब में सैलरी भी आपको अच्छी मिलती है लगभग 30 हजार के आसपास आप को सैलरी मिल जाती है 

अगर आप एक सक्सेसफुल फिल्म डायरेक्टर बन जाते हैं आपने कई सुपरहिट फिल्में बना दी है तब आपकी सैलरी प्रोडक्शन पर निर्भर करती है जिस फिल्म के आप डायरेक्टर रहे हैं उस फिल्म का बजट क्या है उस हिसाब से आपको आपकी सैलरी मिल जाती है ओरिया काफी अच्छी सैलरी होती है कम बजट वाली फिल्मों पर भी आपको अच्छे पैसे मिल जाते हैं। 

Conclusion

आज के इस पोस्ट में अपने जाना Film Director Kaise Bane हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं

यदि इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं

यदि आप एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको इससे संबंधित सभी जानकारी हमने इस पोस्ट में दे दी है यदि इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं तो आप इससे संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे 

Leave a Comment