BAF Course Kya Hai क्या आप भी बीएएफ कोर्स करने का सोच रहे है परतुं आपको ऐसे सम्बंधित जानकारियों का ज्ञात नहीं है तो आप बिलकुल सही जगह आये है इस आर्टिकल में हम जानेंगे की BAF Course kaise kare और उसके साथ इससे सम्बंधित सभी जानकारिया जानेंगे यदि आप अपना करियर अकाउंटिंग एंड फाइनेंस के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो BAF Course आपके लिए सही साबित होता है।
Accounting and Finance एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है जिस की डिमांड हर सेक्टर में है चाहे वह गवर्नमेंट सेक्टर हो या फिर प्राइवेट हो।
यह एक ऐसा फील्ड है जिसकी डिमांड हर सेक्टर में पाई जाती है जैसे मान लीजिए कोई छोटा बिजनेस है बड़ा बिजनेस है तो उसने अकाउंटिंग एंड फाइनेंस की जॉब होती ही होती है इसी आधार पर हम कह रहे हैं इस फील्ड की डिमांड बहुत ज्यादा है ।

यदि आप इस फील्ड में जाने की सोच रही है BAF Course यह आपके के लिए एकदम बढ़िया है आशा करते हैं कुछ जानकारी आपको समझ आ गई होगी कोर्स के बारे में इससे संबंधित पूरी जानकारी हम आपको बताएंगे।
BAF Course क्या है ? | What is BAF Course In Hindi ?
(BAF) Bachelor Of Accounting And Finance यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसको UGC के द्वारा आयोजित किया गया है इस कोर्स में आपको अकाउंटिंग एंड फाइनेंस के बारे में पढ़ाया जाता है इस कोर्स में आपको कुछ बीकॉम से जुड़े सब्जेक्ट भी पढ़ाए जाते हैं इसकी सबसे बढ़िया बात यह है इसमें आपको Accounting And Finance Taxation Auditing Rick Management जैसे विषय को भी विस्तार से पढ़ाया जाता है।
यदि आप Accounting and Finance के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं तो यह कोर्स आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।
BAF Course के लिए Eligibility Criteria क्या है ?
इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को 12th क्लास से पास आउट होना होना आवश्यक है यदि उस विद्यार्थी ने ट्वेल्थ क्लास कॉमर्स बैकग्राउंड से पास की है तो वह इस कोर्स को बड़ी ही आसानी से कर पाएगा यदि आप किसी और बैकग्राउड के विद्यार्थी हैं और आप इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वह भी इस कोर्स को कर सकते हैं आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगा आपका एडमिशन हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कॉलेज में एडमिशन दो तरीके से होते हैं एक तो आप प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं या फिर गवर्नमेंट कॉलेज से कर सकते हैं कोई कॉलेज इस कोर्स को करवाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम का माध्यम रखते ओर मेरिट के आधार पर एडमिशन हो जाते हैं।
BAF Course की Fees क्या है ? | BAF Course Fees
यदि आप जानना चाहते हैं BAF Course की फीस क्या है जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से आप इसको को करना चाहते हैं आपको कुछ यूनिवर्सिटी या कॉलेज की वेबसाइट पर जाना है वहां आपको इस कोर्स की फीस के बारे में जानकारी मिल जाएगी और उसके साथ-साथ इस Course से संबंधित सभी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएंगे यह हम आपको Accurate तरीके से नहीं बता सकते कि BAF Course की क्या फीस हो सकती है फीस का मामला कॉलेज या यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर ही तय करते हैं।
BAF Course कितने वर्ष का होता है ?
BAF Course (Bachelor Of Accounting And Finance) की Duration 3 वर्ष की होती है इस कोर्स में आपके 6 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक वर्ष में आपको 2 सेमेस्टर पढ़ाया जाता है हर सेमेस्टर में आपको अलग-अलग प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं एक सेमेस्टर में लगभग 5 से लेकर 6 सब्जेक्ट होते हैं और सभी सेमेस्टर में विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं।
BAF Course का Syllabus क्या है ? | BAF Course Syllabus
Semester – 1
फाइनेंसियल एकाउंटिंग – 1 |
इकोनॉमिक्स – 1 |
फाउंडेशन कोर्स – 1 |
कॉमर्स -1 |
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी – 1 |
बिज़नेस कम्युनिकेशन – 1 |
कॉस्ट एकाउंटिंग – 1 |
Semester – 2
बिज़नेस कम्युनिकेशन -2 |
ऑडिटिंग -1 |
फाइनेंसियल मैनेजमेंट -1 |
टैक्सेशन -1 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -2 |
बिज़नेस लॉ – 1 |
क्वॉन्टिटेटिव मेथड्स फॉर बिज़नेस – 1 |
Semester – 3
कॉस्ट एकाउंटिंग – 2 |
बिज़नेस लॉ – 2 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -3 |
मैनेजमेंट -1 |
ऑडिटिंग -2 |
इकोनॉमिक्स – 2 |
क्वॉन्टिटेटिव मेथड्स फॉर बिज़नेस – 2 |
Semester – 4
कॉमर्स -2 |
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी – 2 |
बिज़नेस लॉ – 3 |
फाउंडेशन कोर्स – 2 |
टैक्सेशन -2 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -4 |
मैनेजमेंट एकाउंटिंग – 1 |
Semester – 5
कॉस्ट एकाउंटिंग – 3 |
टैक्सेशन -3 |
इकोनॉमिक्स -3 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -5 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -6 |
मैनेजमेंट एकाउंटिंग – 2 |
Semester – 6
ऑडिटिंग -3 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -7 |
टैक्सेशन -4 |
मैनेजमेंट – 2 |
कॉस्ट एकाउंटिंग- 4 |
फाइनेंसियल एकाउंटिंग -8 |
BAF Course में करियर स्कोप क्या है ?
यदि आप भी BAF Course कर चुके हैं या करने वाले हैं इस कोर्स के बाद करियर स्कोप क्या रहेगा इसके बारे में जानते हैं इस कोर्स को करने के बाद आपके पास अनेकों प्रकार के ऑप्शन खुल जाते हैं या तो आप जॉब कर सकते हैं या फिर हायर एजुकेशन के लिए जा सकते हैं BAF Course के बाद आप यह सभी कोर्स कर सकते हैं।
- CA – ( Chartered accountancy )
- M.COM – ( Accounting and Finance )
- CMA – ( Cost Management Accountancy )
- CS – ( Company Secretary )
- MBA – ( Finance )
यदि विद्यार्थी बीएएफ कोर्स के बाद इन कोर्स को करते हैं तो वह अच्छी पोस्ट पर लगने के लिए Eligibility हो जाते हैं और उसके साथ साथ अच्छी सैलरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है आपको बता दें जितने भी कोट हमने ऊपर दिए हैं वह सब अकाउंटेंसी फाइनेंस से संबंधित है।
BAF Course Ke Bad कैरियर ?
यदि विद्यार्थी बीएएफ कोर्स को कंप्लीट करता है उसके बाद उस विद्यार्थी के पास कई प्रकार की इंडस्ट्री में जॉब का ऑप्शन उपलब्ध हो जाता है।
बैंकिंग |
अकाउंटेंसी |
बिजनेस एनालिसिस |
फाइनेंसियल मैनेजमेंट |
ऑडिटिंग |
BAF Course करने के बाद जॉब विकल्प ?
BAF Course करने के बाद आपको यह जॉब ऑप्शन उपलब्ध रहेंगे जिनमें आप जॉब ले सकते हैं यह हमने लिस्ट के रूप में आपके सामने उपस्थित किए हैं।
फाइनेंशियल कंसलटेंट |
अकाउंटिंग एनालिस्ट |
मार्केटिंग मैनेजर |
फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर |
अकाउंट असिस्टेंट |
फाइनेंस एनालिस्ट |
बिलिंग डाटा एनालिस्ट |
FAQ
BAF कोर्स क्या है ?
BAF कोर्स एक स्नातक स्तर की पाठ्यक्रम है, जिसे Bachelor of Accounting and Finance (BAF) के नाम से जाना जाता है। इस कोर्स में आपको अकाउंटिंग एंड फाइनेंस के बारे में पढ़ाया जाता है
BAF कोर्स कितने साल का होता है ?
BAF कोर्स आमतौर पर 3 साल का होता है
BAF कोर्स के लिए पात्रता क्या है ?
BAF कोर्स में प्रवेश के लिए आपको 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है
BAF कोर्स से क्या करियर विकल्प हैं ?
BAF कोर्स पूरा करने के बाद, आप Accounting and Finance में करियर चुन सकते हैं।
Conclusion
BAF Course Kya Hai इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना कि आप कैसे BAF Course कर सकते हैं इससे संबंधित सारी जानकारी आपने इस पोस्ट में पढ़ ली होगी।
आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि आपका कोई सवाल है हमारी इस पोस्ट से संबंधित तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे।
अगर इस पोस्ट ने आपको थोड़ी भी मदद की हो तो आप इस पोस्ट को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।