Singer Kaise Bane यदि आपको गाना अच्छा लगता है और आपको सिंगिंग बहुत पसंद है परंतु आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं यदि आपको सिंगिंग पसंद है और आप एक सिंगर बनना चाहते हैं आप अपने शौक को करियर के तौर पर अपनाना चाहते हैं बेशक आप इसे अपना सकते हैं
इस पोस्ट का मकसद है कि आपको सिंगिंग के बारे में एकदम सटीक जानकारी देना हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारियों देंगे जिसे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके एक अच्छे सिंगर बन सकते हैं कुछ ऐसी जानकारी है जो आपको पता होनी चाहिए जो कि हमें अपने सिंगिंग करियर में करनी चाहिए
चलिए फिर एक-एक करके सभी जानकारियों को अच्छे से जानते हैं आपको इस आर्टिकल को बड़े ही ध्यान से पढ़ना है ताकि आप सभी बातों को अच्छे से समझ पाएं चलिए फिर जानते हैं
सिंगर कैसे बने ?| बॉलीवुड सिंगर कैसे बने ?
यदि आप एक सिंगर बनना चाहते हैं तो आपकी आवाज सुरीली और मीठी होनी चाहिए जब आप लोगों के सामने आप गाय तो लोगों को आपकी आवाज महसूस होनी चाहिए आपकी आवाज ही है जो लोगों के दिलों में आपके लिए जगह बना सकती हैं उसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी रोजाना प्रैक्टिस करनी होगी ताकि आप अपनी आवाज को सुरीला और मीठा पन दे पाए
यदि आपकी जिंदगी का मकसद सिंगर ही बनना है और आपको अपना करियर इस ही फील्ड में बनाना है तो आपके पास धैर्य होना आवश्यक है रातो रात में आप कोई सिंगर नहीं बन जाएंगे इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी और अपने आपके लिए समय देना होगा
अब आपके मन में एक ख्याल आ रहा होगा कि हमें एक अच्छा सिंगर बनने के लिए क्या-क्या करना होगा किन-किन बातों का मैं ध्यान रखना पड़ेगा और क्या-क्या प्रैक्टिस करनी होगी यह सभी बातें हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे बता रखी है
सिंगर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड ?
#1. अपना आइडियल चुने
अपना एक आइडियल चुने यह बहुत महत्वपूर्ण है आपको अपने आपको देखना होगा किसी भी एक सिंगर में कि मुझे यार इसके जैसा बनना है मुझे ऐसा करना है यदि आप एक अच्छे सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको यह करना होगा यह करने से आपके अंदर एक आत्मविश्वास आ जाता है
और यह आपको काफी हेल्प करता है आपको ग्रो करने मे। फिर आपके साथ कौन सा माइंड में एक थॉट क्रिएट हो जाता है कि मैं भी एक दिन बड़ा सिंगर बनूंगा
#2. रोजाना प्रैक्टिस करें
यदि आपको एक अच्छा सिंगर बनना है तो आपको प्रतिदिन प्रैक्टिस करनी होगी आपकी जानकारी के लिए बता दें सिंगर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और इस क्षेत्र में कंपटीशन भी ज्यादा है
यदि आपको बड़ा सिंगर बनना है और अपना नाम बनाना है तो उसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी अपने आप को सबसे हटके बनाना होगा
#3. गानों को ध्यान से सुने, उसके बाद प्रैक्टिस करें
यह प्रैक्टिस भी आपके लिए बहुत जरूरी है गाने को ध्यान से सुने उस की गहराइयों में जाएं उस गाने में जितने भी धुन , ताल, और सुर है उनको अच्छे से समझने की कोशिश करें गाने को ध्यान से सुनने के बाद उसमें जितने भी धुन, ताल और सुर है उन पर अपनी पकड़ बनाए और उनके अच्छे से प्रैक्टिस करें
#4. अपनी आवाज को सुधारें
म्यूजिक इंडस्ट्री में यदि आपको अपना परिवार बनाना है तो आपको अपनी आवाज को लगातार सुधारने का प्रयास करना होगा अपनी एक ऐसी आवाज तैयार करें जो लोगों के दिलों में गूंजती रहे प्रैक्टिस करके आपको अपनी आवाज को कुछ ऐसा बनाना है
जीतना जल्दी आप अपनी आवाज को सुधार पाएंगे उतनी ही जल्दी आप एक अच्छे सिंगर बन पाएंगे ऐसी चीजों से बच कर रहना है जो आपकी आवाज को खराब करें कहने पीने पर विशेष ध्यान रखना है ताकि आपका गला खराब ना हो अगर आप ऐसी चीजों का सेवन करते हैं तो इससे आपकी आवाज पर बुरा असर पड़ सकता है कृपया आप को इस बात का विशेष ध्यान रखना है
#5. स्मोकिंग का उपयोग ना करें
यदि आप स्मोकिंग के आदी हैं तो बेहतर यही होगा कि आप इसका सेवन ना करें इसके सेवन से आपके आवाज बुरा असर पड़ सकता है और यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होती है
जो लोग सिंगर बनना चाहते हैं वह स्मोकिंग से दूर रहे यह आपकी आवाज के लिए हानिकारक हो सकती है
#6. अपने सूर को सुधारे
यह प्रैक्टिस भी आपको रोजाना करनी है आपको अपने शुरु को अच्छा बनाना होगा उसके लिए आपको दूसरों का गाना सुनना होगा उसमें जो सूर लगाए जा रहे हैं उन सुरों को बार-बार दोहरा कर आपको प्रैक्टिस करनी है
यदि आप यह रोजाना करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपके सूर पहले के मुताबिक काफी सुधर जाएंगे। इसकी भी प्रैक्टिस आपको रोजाना करनी है
#7. अपने वोकल को सुधारें
यह पॉइंट भी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है अपने वोकल्स को सुधारें रोजाना इसकी प्रैक्टिस करें। यह आपके सिंगिंग करियर में काफी हेल्प करेगा आप चाहे तो वोकल कोच ढूंढ सकते हैं जिसकी सहायता से आप वह अपने वोकल्स को सुधार सकते हैं
#8. साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट चलाना भी सीखें
सिंगिंग के साथ-साथ आप इंस्ट्रूमेंट चलाना भी सीख सकते हैं यह भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा इंस्ट्रूमेंट आप ऑनलाइन भी सीख सकते हैं या फिर कहीं ऑफलाइन इंस्ट्रूमेंट क्लास ज्वाइन कर सकते हैं
#9. सिंगिंग क्लास ज्वाइन करें
सिंगिंग ए प्रैक्टिस ऑफ़ घर बैठकर भी कर सकते है। या फिर ऑनलाइन सिंगिंग क्लासेस की सहायता से भी आप सीख सकती यदि आप पर यह नहीं हो रहा है तो ऑफलाइन सिंगिंग क्लास ज्वाइन कर सकते हैं
#10. सिंगिंग कंपटीशन में हिस्सा लें
यदि आपकी आवाज एक अच्छे लेवल पर पहुंच गई है और आप अच्छा सिंगिंग कर लेते हैं तो आप सिंगिंग कंपटीशन में हिस्सा ले सकते हैं यह आपके अंदर कॉन्फिडेंस उत्पन्न करेगा और आपके कैरियर में भी आपकी काफी सहायता करेगा
जब आप लोगों के सामने स्टेज पर सिंगिंग करेंगे वैसे आप धीरे-धीरे एक स्ट्रांग सिंगर बन पाएंगे आपके अंदर से जो भी डर है वह खत्म हो जाएगा तो आपको सिंगिंग कंपटीशन में भी हिस्सा लेना है यह आपकी काफी सहायता करेगा आपको आगे बढ़ने में।
बॉलीवुड सिंगर कैसे बने ?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों के लिए गाना देना हर सिंगर का सपना होता है जब भी हम फिल्में देखते हैं और फिल्मों में जो गाने आते हैं वह सिंगरों द्वारा ही दिए जाते हैं फिल्मों के लिए। यदि आप भी एक बॉलीवुड सिंगर बनना चाहते हैं उसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी और आपको एक अच्छा सिंगर बनना होगा
यदि आप बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं तो आपको उसके लिए प्रोफेशनल होना पड़ेगा। उसके लिए आप सिंगिंग अकैडमी ज्वाइन कर सकते हैं
अब आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म की सहायता लेनी है जो भी सोशल मीडिया लोग यूज़ करते हैं जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम हो गया फेसबुक इन सभी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बना लेना है फिर अपने गानों को यहां पर अपलोड करना जब आपकी धीरे-धीरे ऑडियंस बनने तैयार हो जाएगी आपको लोग पसंद करने लगेंगे पूरी दुनिया के गाने ऑनलाइन देखेगी
उनमें से कुछ बड़े एक्टर या सिंगर भी होते हैं यदि आपका टैलेंट और आपकी आवाज उनको चलेगी तो मैं आपको एक चांस भी दे सकते हैं फिल्मों में गाने के लिए कुछ इस तरह आप बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रख सकते हैं और बॉलीवुड सिंगर बन सकते हैं
टीवी रियलिटी शो में भाग लेने ?
यह एक सबसे बढ़िया माध्यम है अपने आप को प्रमोट करने का आप टीवी रियलिटी शो में भाग ले सकते हैं यदि आप सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं पूरी दुनिया में तो इससे बढ़िया माध्यम आपको कोई और नहीं मिलेगा अब टीवी रियलिटी शो में भाग लेकर सिंगर के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं
इस प्रकार के TV reality show अधिकतम मुंबई में होते है इसमें भाग अवश्य ले इसमें भाग लेने के लिए कोई ऑडिशन क्वालीफाई करना होता है यदि आप ऑडिशन क्वालीफाई कर जाते हैं तो आप इस शो के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं और आपको मुंबई बुला लिया जाता है शो में परफॉर्म कराने के लिए।
टॉप सिंगिग कोर्सेस सिंगर के लिए ?
- Certificate in Music
- BA in Music
- BA Hons Music
- BA Hons Classical Music
- Diploma in Music
- Certificate in Musical Instruments
- Bachelor of Music
- PhD in Music
- Master of Music
- MA in Music
भारत के टॉप कॉलेज संगीत के लिए ?
- हिंदू कॉलेज
- रामजस कॉलेज
- KM म्युज़िक कंज़र्वेट्री
- कलकत्ता स्कूल ऑफ़ म्युज़िक
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- मिरांडा हॉउस
- रांची यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ
- खैरागढ़ यूनिवर्सिटी
Conclusion
आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई है सिंगर कैसे बने ? जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको कोई सवाल है इस पोस्ट से संबंधित तो आप कमेंट के जरिए हम से पूछ सकते हैं हम उसका आंसर आपको जरूर देंगे
इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप एक सिंगर बन सकते हैं step by step हमने आपको इससे संबंधित सभी जानकारियां साझा की है।
इस पोस्ट को पढ़कर अगर आपकी थोड़ी बढ़त हुई हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं