DCA कोर्स क्या है, कैसे करें (संपूर्ण जानकारी) – EduKaroo

DCA कोर्स क्या है, कैसे करें (संपूर्ण जानकारी)

DCA Course Kya Hai क्या आप भी DCA Course से संबंधित सभी जानकारियां खोज रहे हैं यदि हां, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं इस आर्टिकल में हम डीसीए कोर्स से संबंधित सभी जानकारी को जानगे क्या आप बीसीए कोर्स करना चाहते हैं और इससे जुड़ी सभी जानकारियां जानना चाहते हैं इस आर्टिकल मैं हमने इससे संबंधित सभी जानकारी साझा की है जिसके माध्यम से आपको डीसीए कोर्स के बारे में सभी जानकारियां अच्छे से ज्ञात हो जाएंगी।

यदि आप कंप्यूटर में रुचि रखते हैं और कंप्यूटर फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं डीसीए कोर्स करना क्या सही रहेगा तो हमारा जवाब है हां, यदि आप डिप्लोमा लेना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है यदि आप कंप्यूटर लाइन में एडवांस, अच्छे लेवल पर जाना चाहते हैं तो BCA / B.tech कोर्स आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा।

DCA Course क्या है, कैसे करें | संपूर्ण जानकारी

यदि आपने सोच लिया है कि डीसीए ही करना है तो इससे जुड़े आपको सभी जानकारी का ज्ञात होना चाहिए जैसे डीसीए Syllabus क्या होते हैं, डीसीए कितने साल का होता है, डीसीए की फीस क्या होती है, डीसीए कोर्स करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, यह सभी सवाल आपके मन में चल रहे होंगे उन सभी के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे तो चलिए एक-एक करके सभी जानकारी को जानते हैं।

DCA Course क्या है ? | What is DCA Course In Hindi ?

DCA (Diploma In Computer Application) कोर्स कंप्यूटर क्षेत्र से संबंधित एक सामान्य प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है डीसीए कोर्स की अवधि लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक होती है यह एक शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स है जो भी कंप्यूटर का क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और वह चाहते हैं उनका कोर्स जल्द ही हो जाए डीसीए कोर्स एक अच्छा चुनाव है उन अभ्यर्थियों के लिए।

DCA कोर्स में आपको कंप्यूटर से संबंधित पढ़ाया जाता है जैसे कंप्यूटर के बेसिक, टाइपिंग, फोटोशॉप, एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और भी अन्य बेसिक चीजों को इस कोर्स सिखाया जाता है।

डीसीए कोर्स करने के फायदे ?

  • डीसीए कोर्स करने के बाद आपको अनेकों प्रकार की जॉब ओपन हो जाती है
  • डीसीए कोर्स करने के बाद, जो की 1 साल का होता है इस कोर्स को करने के बाद आप बैंक, कंप्यूटर ऑपरेटर, कॉलेज, स्कूल, ऑफिस का कार्य आदि के लिए योग्य हो जाते हो।
  • बीसीए कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट में कंप्यूटर क्षेत्र जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो।

DCA Course Eligibility Criteria ? | डीसीए कोर्स करने के लिए योग्यता ?

  • अभ्यर्थी 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी चाहे 12वीं कक्षा किसी भी विषय से पास किया हो वह इस कोर्स को कर सकता है यानी इस कोर्स के लिए एलिजिबल है।
  • यदि अभ्यर्थी पहले से ही कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी रखता है तो उसके लिए यह प्लस पॉइंट है।

DCA कोर्स की फीस कितनी है | DCA Course Ki Fees Kitni Hai

चलिए जानते हैं डीसीए कोर्स की फीस क्या है डीसीए कोर्स का फीस हर जगह अलग-अलग है डीसीए कोर्स का फीस कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करता है यदि आप अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डीसीए कोर्स कर रहे हैं तो फीस ज्यादा ही होगी।

डीसीए कोर्स का फीस लगभग 10000 से 30000 तक होती है हम आपको फिर एक बार और बता देंगे यह फीस कॉलेज या यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करती है यदि आप जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डीसीए करना चाहते हैं तो उनसे कांटेक्ट करें उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डीसीए कोर्स की फीस चेक कर सकते हैं।

डीसीए कोर्स कितने साल का होता है | DCA Course kitne Saal Ka Hota hai

डीसीए कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक होती है कोर्स की इस अवधि में अभ्यर्थियों को दो सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं दो सेमेस्टर पूर्ण होने के बाद ही है कोर्स कंप्लीट हो जाता है

डीसीए कोर्स का सिलेबस क्या है | DCA Course Syllabus

यदि आप डीसीए कोर्स करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो आपको डीसीए कोर्स के सिलेबस और सेमेस्टर के बारे में जानकारियां ज्ञात होनी चाहिए जैसा कि आप जानते हैं डीका एक डिप्लोमा कोर्स है एस्कॉर्ट से अभी 6 महीने से लेकर 1 साल तक होती है इस कोर्स में आपको दो सेमेस्टर पढ़ाई जाते हैं दो सेमेस्टर में आपका यह है डीसीए डिप्लोमा कोर्स पूरा हो जाता है

Semester – 1

Basic fundamental of computer
Programing Concepts
Windows Operating Systems
Digital Awareness
Hindi And English Typing
Internet Browsing Concepts
Notepad, Microsoft paint, tally, Power Point, MS Word, MS Excel, etc

Semester – 2

Basic Of Web Development
Basic Of PC Assembly
Web Technologies Concepts
Photoshop & Corel Draw & Page maker
Concept of Presentation
Databases Management
Basic Of Network

डीसीए कोर्स करने के लिए Best Private Colleges ?

National Institute of Management – (Mumbai)
Rabindranath Tagore University – (Bhopal)
GLS Institute of Computer Application, – (Ahmedabad)
ITM University – (Gwalior)
OPJS University – (Churu)
Jaipur National University – (Jaipur)
Tilak Maharashtra Vidyapeeth – (Pune)
Pacific University – (Udaipur)
Madhav University – (Sirohi)

डीसीए कोर्स करने के लिए Best Goverment Colleges ?

Dr. Babasaheb Ambedkar Open University – (Ahmedabad)
Ewing Christian College – (Allahabad)
Delhi University – (New Delhi)
Jamia Millia Islamia University – (New Delhi)
Maharaja Sayajirao University of Baroda – (Vadodara)
Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University – (Kanpur)
Madhya Pradesh Bhoj (Open) University – (Bhopal)
Guru Gobind Singh Indraprastha University – (New Delhi)
Annamalai University – (Chidambaram)
Patna Women’s College – (Patna)

DCA Course करने के बाद सेलरी कितनी मिलेगी?

डीसीए कोर्स करने के बाद आपको अनेकों प्रकार की जॉब की एलिजिबिलिटी ओपन हो जाती है यदि हम बात करें सैलरी की तो डीसीए कोर्स करने के बाद 15000 से लेकर 25000 तक सेलरी मिल जाती है कंप्यूटर क्षेत्र में स्किल मायने रखती है यदि आपके अंदर काफी काबिलियत और स्किल्स है तो ऑफिस क्षेत्र में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

यदि आप डीसीए कोर्स कर रहे हैं करना चाहते हैं तो हमारी बात का अवश्य ध्यान रखें कंप्यूटर क्षेत्र में किसी भी एक स्कीम पर अपने आप को सफल बनाएं तभी ऑफिस क्षेत्र में एक अच्छी सैलरी के साथ जॉब कर सकते हैं

डीसीए कोर्स करने के बाद नौकरी ?

डीसी कोर्स करने के बाद आपके सामने अनेकों प्रकार के जॉब विकल्प खुला जाते हैं उन सभी के नाम नीचे निम्नलिखित है।

  • Accountant
  • Computer Operator
  • Web developer
  • Designer
  • Software developer

DCA Course करने के बाद यह इन सभी क्षेत्र में आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं पीसी कोर्स करने के बाद भी है सभी फील्ड आपके लिए ओपन हो जाते हैं और आप आसानी से जॉब के लिए आवेदन भी कर सकते है

FAQ- (सवाल जबाब)

डीसीए के बाद कौन सा कोर्स करें ?

यदि आपने अपना डीसीए डिप्लोमा कोर्स संपूर्ण कर लिया है तो उसके बाद आप बीसीए कोर्स कर सकते हैं

Conclusion

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई है यह DCA Course Kya Hai जानकारी से आपकी सहायता हुई होगी आज के इस आर्टिकल में हमने डीसीए कोर्स से संबंधित सभी जानकारी को जाना है

यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे।

यदि इस पोस्ट से आपकी थोड़ी भी सहायता हुई हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment