जानिए Interview Kaise De (जानिए पूरी जानकारी) – EduKaroo

जानिए Interview Kaise De (जानिए पूरी जानकारी)

यदि आपको नही पता है Interview Kaise De तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी इंटरव्यू से संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी यानी आपको समझ आ जाएगा इंटरव्यू को कैसे दिया जाता है

आप भी अपनी ड्रीम जॉब लेने के लिए सोच रहे हैं और उसकी तैयारी भी कर रहे हैं पर आपको एक सही तरीका पता नहीं लग पा रहा है Interview Kaise Diya Jata hai और अपको नही पता है Interview Dene ka Tarika क्या है Interview Ke Bare Me Puri Jankari आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी 

जानिए Interview Kaise De (जानिए पूरी जानकारी)

आप जिस भी जॉब की तैयारी कर रह हैं और आपको वह Job लेनी है यदि आप उस जॉब पाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए इंटरव्यू से गुजरना पड़ेगा जब तक आप अच्छे से Interview क्रैक नही करेंगे तब तक अपको एक अच्छी जॉब नही मिलेगी

जिस भी जो को आप पाना चाहते हैं उसके लिए Interview देने के लिए अपको अपनी जॉब से संबंधित अच्छे से पढ़ाई करनी होती है यह तो अपको करनी ही है और उसके साथ साथ अपको इंटरव्यू की तयारी करनी होती है जिसके बारे मे अपको इस आर्टिकल में अच्छे से समझा देंगे तो चलिए फिर जानते हैं

Interview में जाने से पहले इन बातों का अच्छे से अध्यन करे ओर ध्यान रखे !

1) कंपनी के बारे मे पढ़े

जिस भी कंपनी में आप Interview देने के लिए जा रहे हैं उस कंपनी से जुड़ी सभी जानकारियों को इकट्ठा करें और उनका अच्छे से अध्ययन करें उसके बारे में सभी जानकारियां को अच्छे से अपने अंदर उतार ले इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आपको इंटरव्यू में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी 

यह पॉइंट इसलिए इतना जरूरी है अगर आप यह गलती करते हैं तो आपको इंटरव्यू देने में थोड़ा वेयर्ड लगेगा तो आपको यह गलती बिल्कुल नहीं करनी है जिस भी कंपनी में आप जा रहे हैं उसके अच्छे से स्टडी करके जाएं जैसे उस कंपनी का सीईओ कौन है और फाउंडर कौन है कंपनी का वर्क कल्चर कैसा है कंपनी की इंडस्ट्री में काम करती है ऐसी बहुत सी जानकारियां हैं जिनको आप को पढ़कर जाना है यह पॉइंट के लिए बहुत जरूरी है कृपया इस पर गौर करें

2) Documents को चेक करें

Interview में जाने से पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट को अच्छे से चेक करें यह पॉइंट बहुत महत्वपूर्ण है यदि आपको कोई डॉक्यूमेंट में सो जाता है तो आपको अपनी जॉब से हाथ धोना भी पढ़ सकते हैं 

इसलिए अपने सारे डॉक्यूमेंट को अच्छे से चेक करें उनको लाइन बाई लाइन लगा कर फाइल में रख दें जब आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो वह फाइल अपने साथ ले जाएंगे यह काम आप पहले ही कर लें तो अच्छा रहेगा तो इस पॉइंट का भी अवश्य ध्यान रखें

3) समय पर पहुंचे

यह पॉइंट भी आपके लिए अवश्य बहुत आवश्यक है यदि आप इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हो गए हैं और Interview देने जा रहे हैं तो आप समय का अवश्य ध्यान रखें

जिस भी टाइम आपका Interview है तो उसे याद आया एक घंटा पहले ही पहुंच जाएं ताकि आप अपनी सारी चीजें चेक कर पाए आपके सभी डॉक्यूमेंट सही है कोई कमी तो नहीं है कुछ जरूरी चीजें जो आप इंटरव्यू से पहले चेक कर पाए

4) Interview के दौरान फोन को ऑफ रखे

इस बात का अपको खास ध्यान रखना है जब भी आपको इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो इंटरव्यू से पहले अपने फोन को स्विच ऑफ करके जाएंगे फिर साइलेंट मोड पर करके जाएं इस आपके इंटरव्यू में कोई प्रॉब्लम क्रिएट नहीं होगी 

5) Interview के लिए dress का चयन !

यह भी बहुत जरूरी होता है इंटरव्यू के लिए यदि आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो अपने कपड़े पहनने के तरीके पर अवश्य ध्यान दें 

Interview में जाने के लिए ड्रेस का चयन अच्छे से करें फॉर्मल कपड़े पहन कर जाएं जोकि इंटरव्यू के मुताबिक सही बैठ रहे हो ज्यादा स्टाइलिश कपड़े पहन कर ना जाए या के लिए हानिकारक हो सकता है जितना हो सके नॉर्मल बंद कर जाएं हाथ में एक वॉच पहन कर जाएं यह कुछ चीजें हैं जिन पर आपको अवश्य ध्यान रखना है

6) Interview के समय Eye-Contact पर ध्यान रखे

जब भी आपका Interview चल रहा हो Interview के दौरान (Eye-Contact) यानी सामने वाले से नजर मिला कर बात करें इंटरव्यू के समय सही पोज में बैठे 

कुछ ऐसी बात है जिनको आपको ध्यान रखना है जो भी आप कर रहे हैं बैठ रहे हैं तो उससे पहले आपको परमिशन जरूर लेनी चाहिए सामने वाले को यह दिखाना है कि आपके अंदर अच्छे गुड है 

7) Interview से संबंधित क्वेश्चन का अध्यन करे

जिस भी जॉब से संबंधित आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं उस जॉब से संबंधित सभी क्वेश्चन का अच्छे से अध्ययन कर लें ताकि आपको इंटरव्यू के दौरान घबराहट या कॉन्फिडेंस लूज ना हो

ध्यान रहे इसकी तैयारी आपको बहुत अच्छी तरह नहीं है यही मूल मंत्र आपको इंटरव्यू क्रैक करने का जब तक आपको कुछ नहीं आएगा तो आप इंटरव्यू क्रैक नहीं कर सकते हैं इसलिए अपनी जॉब से संबंधित सभी को संत को अच्छे से पढ़ कर चलें अगर आप सब कुछ अच्छे से करके जाते हैं तो इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बना रहेगा।

8) Interview के दौरान पूछे गए सवाल

जब भी आप से इंटरव्यू में क्वेश्चन पूछे जाएं तो उनको अच्छे से समझें और सोच समझ कर जवाब दें आंसर देने के लिए आप थोड़ा सा टाइम ले सकते हैं मेरा मतलब यह नहीं है कि काफी टाइम ले लो जब भी आपसे कोई क्वेश्चन पूछा जाए तो उसको समझो और आराम से जवाब दो मेरे कहने का यह मतलब है 

कभी भी आंसर देते नहीं जल्दबाजी नहीं करनी है बिल्कुल आराम से उसको सुन का आंसर देना है इस बात को आप याद रखिएगा 

कुछ ऐसे सवाल हैं जो इंटरव्यू के दौरान कैसे जाते हैं जिन की पूरी लिस्ट हमने नीचे दी है आप उन्हें अच्छे से पढ़ सकते हैं यह सवाल है जो हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं और इनका आपको अच्छे से अध्ययन करना चाहिए

9) Interview के समय क्या क्या लेकर जाए

जिस भी टाइम आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपके हाथ में फाइल यदि आपके पास फोन है तो उसको साइलेंट जब स्विच ऑफ करके जाएं ताकि आपको इंटरव्यू के दौरान कोई प्राब्लम ना हो ओर कोई चीज अपको इंटरव्यू में ले जाने की जरूरत नहीं होती है 

10) ध्रूमपान का उपयोग ना करे

जिस भी टाइम आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं उससे पहले धूम्रपान या शराब का सेवन ना करें यह आपके पूरे इंटरव्यू को खराब कार सकता है तो इस बात का ध्यान अवश्य रखे। 

ऊपर हमने जो महत्वपूर्ण बातें बताई हैं उन बातों का अच्छे से ध्यान रखें जो एक एक बात हमने आपसे ऊपर कही है उसको अच्छे से फॉलो करें अगर आपको अपना Interview निकालना है अब यह तो बातें वह हो गई जो हमें इंटरव्यू से पहले करनी है या इंटरव्यू के दौरान करनी है और इन बातों का हमें अच्छे से ध्यान रखना है 

अब बात आती है कि Interview में क्या क्या पूछा जा सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं जिस भी जॉब के लिए आप Interview देने जा रहे हैं उससे संबंधित क्वेश्चन आपसे पूछे जाएंगे कुछ ऐसे क्वेश्चन होते हैं जो कि हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं और जिनके बारे में आपको पता चाहिए

आमतौर पर वह क्वेश्चन आपके बारे में पूछे जाते हैं जिनका जवाब कुछ ही लोग अच्छे से दे पाते हैं तो यह कुछ बेसिक से क्वेश्चन है जो कि आप से इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं तो इनको आप अच्छे से तैयार कर ले चले जानते हैं उन Interview Question And Answer के बारे में

List Of Most Asking Interview Question And Answer ?

Tell Me Something About Your Self – (अपने बारे में कुछ बताए)

जब भी लोगों से ये क्वेश्चन पूछा जाता है तो वह इस क्वेश्चंस के उत्तर में अपना सब कुछ बता देते हैं अपनी फैमिली के बारे में फ्रेंड के बारे में और यह गलती आपको बिल्कुल नहीं करनी है

अगर आपसे इंटरव्यू में यह क्वेश्चन पूछा जाता है जो कि हर इंटरव्यू में हर व्यक्ति से पूछा जाता है तो अपको इसको सुनके उत्तर में अपने बारे में बताना है अपनी एजुकेशन के बारे में बताना है अपनी परसेंटेज के बारे में बताना है और आपने कहां-कहां से पढ़ाई की है इस टाइप की सभी चीजें आपको बता देनी है इसको ज्यादा लंबा न करें तो बेहतर रहेगा ये बता सकते है अपना नाम बताना है अपना एजुकेशन बताना है अपने परसेंटेज बताने है और अपने बारे में बता देना है बस इतना ही आपको करना है 

Why Do You Want This Job Or Post – (आप क्यों यह नौकरी चाहते हैं)

इंटरव्यू के दौरान अगर आपसे यह क्वेश्चन पूछा जाता है यानी इंटरव्यूअर आपसे यह जानना चाहता है कि आपको यह नौकरी क्यों चाहिए इसका जवाब आपको बहुत सोच समझ कर देना है और एक बात का ध्यान अवश्य रखें जो मैं आपको आगे बताता हूं

कभी भी यह गलती ना करें कुछ लोग बोल देते कि इस सर मुझे पैसों की जरूरत है इसलिए मैं जॉब करना चाहता हूं यह इसमें सबसे ज्यादा पैसे इसलिए मैं जॉब कर रहा हूं ऐसे आपको कभी भी नहीं बोला है 

इंटरव्यूअर को ऐसा लगना चाहिए कि आपको इस जो जॉब में दिलचस्पी है और आप इस जॉब के लिए एक पर्फेक्ट इंसान हैं तथा को इसमें सोच समझ अच्छी है उसको ऐसा लगना चाहिए कि आप इस जॉब को करने के लिए बहुत उत्सुक हैं कुछ इस प्रकार का हम सर आपको सामने वाले को देना है

What Do You Know About The Company – कंपनी के बारे में आप क्या जानते हैं

यदि इंटरव्यू के दौरान आपसे यह कोसन पूछा जाता है तो इंटरव्यूअर आपसे यह जानना चाहता है आप इस कंपनी के बारे में क्या जानते हैं यानी वह यह जानना चाह रहा है कि आप जिस कंपनी में आए हैं क्या आपको पता है वह कंपनी किस तरीके से काम करती है किस इंडस्ट्री में काम करती है उसे काम करने का तरीका क्या है क्या आपको इसकी थोड़ी भी समझ है 

मनीष आर्टिकल में आपको कहा था कि आपको कंपनी के बारे में अच्छे से स्टडी करके जाना है तो यह लो वह क्वेश्चन आ ही गया

यदि आपसे यह क्वेश्चन पूछा जाता है तो आपको कंपनी के बारे में बताना है कंपनी किस तरीके से काम कर रही है किस इंडस्ट्री में काम करें उसके बारे में भी आपको थोड़ा बहुत बता देना है तो आपको कंपनी के बारे में यह सब बातें बता देनी है

How Do You Know About The Company –  (आप कंपनी के बारे में कैसे जानते हैं)

यदि आपसे यह क्वेश्चन पूछा जाता है तो आपको इसका भी सोच समझ कर जवाब देना है ऐसा नहीं बताना है इस कंपनी के बारे में मुझे मेरे दोस्त ने बताया तो मैं इंटरव्यू देने आ गया इस टाइप की कोई भी बेवकूफी नहीं करनी है

इसको शंका आप अच्छे से आंसर दे सकते हैं कुछ इस तरह अब बोल सकते हैं किशोर में काफी टाइम से इस जॉब की तलाश में था मुझे यह नौकरी चाहिए थी तो 1 दिन मैं न्यूज़ पेपर पढ़ रहा था तो वहां पर इस कंपनी के बारे में मुझे पता चला 

Why Should We Hire You? (हम अपको नौकरी क्यों दे)

यदि आप से इस तरह का क्वेश्चन पूछा जाता है तो आपको इसमें अच्छे से जवाब देना है यही जवाब आपकी जॉब की वजह भी बन सकता है

इसमें आपको अपनी क्षमताओं के बारे में बताना है कि आप इस जॉब के लिए कितने उत्साहित हैं और आपके अंदर कितनी एबिलिटी है और आपको कितना एक्सपीरियंस है आपको उसको अच्छे से समझाना होगा ऐसा क्वेश्चन देख कर 

आपको कभी भी घबराना नहीं है आपको अपनी क्षमताओं को इसमें शेयर करना अब बोल सकते हैं कि मैं इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनती हूं और मुझे यह काम करने में बहुत मजा आता है मैं इसको ओवरटाइम भी कर सकता हूं अपनी क्वालिफिकेशन बहुत सी ऐसी चीज है जो इसमें में साझा कर सकते हैं

Tell Me About Your Achievements – (अपनी उपलब्धियों के बारे में बताएं)

यदि आपसे यह क्वेश्चन पूछा जाता है इंटरव्यूअर आपसे यह जानना चाहता है कि आपने अपनी पूरी लाइफ में क्या-क्या अचीवमेंट हासिल की है इस क्वेश्चन से उन्हे यह जानना है यह इंसान किस तरह का और यह क्या-क्या कर सकते हैं

तो यह कसम सुनकर आपको अच्छे से जवाब देना है अपने अपनी लाइफ में जितने भी अचीवमेंट हासिल किए हैं उस उस को एक-एक करके अच्छे से रिप्रेजेंट करना है ताकि लगे कि आप एक अच्छे और मेहनती व्यक्ति हो 

What Is Your Weakness (आपकी कमजोरी क्या है)

अगर आपसे यह क्वेश्चन पूछा जाता है तो वह आपसे यह जानना चाह रहे हैं क्या की कमजोरी क्या है इस प्रश्न का उत्तर देने से पहले अच्छे से सोचे कि क्या बोलना ठीक रहेगा बोलना सही नही रहेगा जल्दबाजी ना करें 

इस प्रश्न का उत्तर सोच समझ के एवं सावधानीपूर्वक दे कभी भी फालतू टाइप के उत्तर ना दें अगर मुझे भूख लगती है तो मुझ पर काम नहीं होता ऐसे फालतू टाइप के आंसर ना दे 

आप ऐसा कर सकते हैं अपनी कमजोरियों के बाप अच्छाई के रूप में बता सकते हैं

की जब में किसी काम पर बैठ जाता हूं तो उसको पूरा बे किए बिना नहीं छोड़ता तब तक मुझे अपने अंदर अधूरा अधूरा सा एहसास होता है और मुझे खाली बैठना बिल्कुल भी पसंद नहीं है मैं कुछ ना कुछ करता ही रहता हूं इस टाइप से आप बता सकते हैं 

What is Your Strength – (आपकी खूबी क्या है)

यदि आपसे यह क्वेश्चन पूछा जाता है तो वह आपसे यह जानना चाहते हैं कि आप की खूबियां क्या है वही है जानना चाहते हैं किया कंपनी के लिए क्या क्या कर सकते हैं अपनी एबिलिटी के अनुसार

इसमें आपको अच्छे से क्वेश्चन का आंसर देना है कि मैं एक ईमानदार और मेहनती व्यक्ति हूं मैं अपने आपको समय के अनुसार एडजस्ट कर लेता हूं और मैं हमेशा नई नई चीजों की खोज और उनको करने की कोशिश करता रहता हूं 

What Are Your Salary Expectation – (आप कितनी सैलरी चाहते हैं)

यदि आप से इंटरव्यूअर यह क्वेश्चन पूछे कि आप यह जॉब करने के लिए कितनी सैलरी चाहते हैं आप इस कंपनी के लिए अफॉर्डेबल है भी या नहीं अब एक बात समझ सकते यह क्वेश्चन जब पूछे जाते हैं जब कंपनी को लगता है कि आप जॉब के लायक हैं

तो आपको यहां अच्छे से जवाब देना है यदि आप पहली बार जॉब कर रहे हैं यानि Fresher है तो आप यह बोल सकते है की मुझे कम्पनी के जो सेलरी नियम है उसके अनुसार आप मुझे सेलरी दे सकते हैं

यदि आप एक Experienced व्यक्ति तो अप जिस भी पिछली कंपनी में जॉब करते थे उसके बारे में अपको बता देना है की मुझ इतनी सेलरी मिलती थी बह उसके अनुसार अपको सेलरी बढ़ा कर दे देंगे

इस पोस्ट में आपने जाना Interview Kaise De इस पोस्ट में अपने इंटरव्यू से पहली हमे क्या क्या तयारी करनी चाहिए कुछ important Points के बारे में आपने जाना जिन पर अपको अच्छे से ध्यान देना है फिर उसके बाद Interview Question And Answer के बारे में जाना जो की interview के दौरान पूछा जाता है

अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कॉमेंट कर के जरूरी बताए अगर आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट के द्वारा हमसे पूछ सकते हैं

Leave a Comment